पुरानी टेहरी पुल की दीवार निर्माण शुरू, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
Aug 8, 2025, 19:55 IST
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में पुरानी टेहरी पुल की दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हाल ही में पुल की दीवार गिरने के कारण वहां आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था।
अब मिट्टी हटाकर दीवार की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस दीवार को मजबूत बनाने के लिए पिचिंग की जा रही है और दीवार को चौड़ा बनाकर अंदर से भराव किया जाएगा, ताकि मिट्टी धंसने की समस्या न आए।
हालांकि निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोग लापरवाही दिखा रहे हैं और पुल के नीचे से निकल रहे हैं, जिससे मटेरियल पर खतरा बन रहा है और निर्माण में बाधा आ रही है। अधिकारियों ने कहा है कि इस लापरवाही पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके और पुल सुरक्षित बना रहे।