दो पुलों के निर्माण में अटकी स्वीकृति, भीकनगांव-झिरन्या मार्ग का विकास रुका
Badwani News: भीकनगांव-झिरन्या 38.9 किलोमीटर लंबी डबल गोला सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस मार्ग में अपरवेदा डूब क्षेत्र में दो पुलों का निर्माण होना है—एक 400 मीटर और दूसरा 75 मीटर का—लेकिन अभी तक इनके लिए प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है। जगदन नदी पर बनना वाला पुल अपरवेदा बांध के डूब क्षेत्र में आता है और लंबे समय से यहां पुल निर्माण की मांग की जा रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण होने के बाद यह मार्ग सीधे चितौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग से जुड़ जाएगा। इससे क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित होंगे, व्यापार व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन रुकने के साथ-साथ आर्थिक उन्नयन भी संभव होगा। पुल निर्माण में देरी के कारण फिलहाल क्षेत्र का विकास अटका हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार स्वीकृत मार्ग की चौड़ाई 11 मीटर होगी, जिसमें 7 मीटर डामर और 4 मीटर का शोल्डर शामिल है। ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में स्थिति अनुसार 5.5 मीटर डामरीकरण या सीमेंट कंक्रीट किया जाएगा। विभाग ने बताया कि मारूगढ़ को छोड़ बाकी सभी जगह पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। आंशिक अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायतों को पत्र भेजे गए हैं और ग्रामीण इसे सामंजस्यपूर्वक हटाने के लिए सहमत हैं। अतिक्रमण हटते ही काम की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी।
38.9 किलोमीटर मार्ग में कुल 3.2 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण होगा। नगर सीमा में 1.2 किलोमीटर का सीमेंट कंक्रीट रोड प्राथमिकता के आधार पर पहले बनना तय है, क्योंकि सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है और गड्ढे बन चुके हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से शीघ्र निर्माण की मांग की है।
नए सीएसआर से पुलों की स्वीकृति की फाइल भोपाल भेजी गई है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य का अगला चरण शुरू किया जाएगा। अपरवेदा डैम पर बने दोनों ब्रिज के निर्माण से यह मार्ग सुरक्षित, सुगम और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।