Movie prime

ताजनापुर पंचायत भवन का निर्माण जारी, ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी

 

Burhanpur News: ग्राम पंचायत ताजनापुर में 38 लाख रुपए की लागत से नया पंचायत भवन का निर्माण कार्य जारी है। पुराना भवन 40 साल पुराना और जर्जर हो चुका था। बारिश में पानी टपकने से पंचायत में रखे दस्तावेज और अन्य सामान खराब हो जाते थे। कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लास्टिक से ढककर बचाना पड़ता था। फर्श पर पानी जमा होने के कारण ग्रामीणों और कर्मचारियों को भी परेशानी होती थी।

जर्जर छत से प्लास्टर गिरने का खतरा भी बना रहता था, जिससे बड़ा हादसा होने का डर था। ग्रामीणों ने लंबे समय से नया भवन बनाने की मांग की थी। इस पर ग्राम पंचायत ने जनपद पंचायत खकनार को प्रस्ताव भेजा। विधायक मंजू दादू की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।

सचिव सुभाष महाजन ने बताया कि नया भवन बन जाने पर पंचायत के कर्मचारियों और ग्रामीणों को सुविधाजनक कार्यस्थल मिलेगा। इससे बैठक, दस्तावेज रखने और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे। बारिश में भी भवन सुरक्षित रहेगा और कर्मचारियों को काम करने में परेशानी नहीं होगी। ग्रामीणों ने बताया कि भवन बनने से प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।

नया पंचायत भवन ग्रामीणों और कर्मचारियों दोनों के लिए राहत का काम करेगा और पुराने जर्जर भवन की वजह से होने वाली असुविधाओं से निजात दिलाएगा।