Movie prime

रुठियाई में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण अभी तक अधर में

 

Guna News: रुठियाई रेलवे फाटक पर स्वीकृत रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 11 माह बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। इससे स्थानीय लोगों को रोजाना आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जाम की स्थिति और रेलवे फाटक पर लगने वाली परेशानियों के चलते यह मामला गंभीर बना हुआ है।

इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि और रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य विजय कुमार जैन ने राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने पत्र लिखकर इस निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराने का अनुरोध किया है।

पत्र में बताया गया कि गत वर्ष 24 अक्टूबर को भोपाल में हुई सांसदों की बैठक में रुठियाई के रेलवे फाटक क्रमांक 71 पर बार-बार लगने वाले जाम को देखते हुए रोड ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। उस समय विभाग ने लिखित जानकारी दी थी कि ब्रिज स्वीकृत हो चुका है और शीघ्र निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।

लेकिन स्वीकृति मिलने के 11 माह बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों में असंतोष बढ़ गया है। जैन ने सांसद से अनुरोध किया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर निर्माण कार्य की निगरानी करवाई जाए और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

पत्र की प्रतिलिपि पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक तथा मंडल रेल प्रबंधक को भी भेजी गई है, ताकि सभी संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर रख सकें और उचित कदम उठा सकें।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना सुबह और शाम के समय रेलवे फाटक पर लंबी लाइनें लग जाती हैं। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आवागमन भी खतरनाक बन जाता है। रोड ओवर ब्रिज बन जाने पर न केवल जाम की समस्या हल होगी, बल्कि क्षेत्र के यातायात में सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ेगी।

इसलिए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाएं, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके और रुठियाई के परिवहन संकट का स्थायी समाधान हो।