Movie prime

MP के इस जिले में 12 साल बाद फिर शुरू हुआ ओवरब्रिज निर्माण, लागत तीन गुना से ज्यादा बढ़ी

 

MP News: बुरहानपुर जिले में लालबाग से शिवाजी नगर और चिंचाला को जोड़ने वाला रेलवे ओवरब्रिज 12 साल बाद अब अपने अंतिम चरण में है। पुल के दोनों सिरों का निर्माण पहले ही हो चुका है, लेकिन रेल पटरी के ऊपर का 50 मीटर हिस्सा अधूरा था। अब रेलवे ने वहां गार्डर लगाने का काम शुरू कर दिया है।

यह ओवरब्रिज साल 2013 में मंजूर हुआ था और दो साल में पूरा होना था। शुरुआत में इसकी लागत करीब 15 करोड़ रुपये थी, लेकिन काम की रफ्तार धीमी रही और जमीन विवाद व अतिक्रमण के चलते इसमें देरी होती गई। 2022 में राज्य सरकार ने फिर से 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की, जिसमें से 15.91 करोड़ रुपये रेलवे को मिले। हालांकि, तकनीकी अड़चनों के कारण काम शुरू नहीं हो पाया।

2024 में तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण दोबारा शुरू हुआ है। उम्मीद है कि साल के अंत तक पुल पूरा हो जाएगा। पुल बनने से दो वार्डों की 15 हजार आबादी को राहत मिलेगी और कुंडी भंडारे तक पहुंचना आसान होगा।इधर, भुसावल-खंडवा के बीच तीसरी रेलवे लाइन के लिए भी सर्वे शुरू हो चुका है। साथ ही पैदल राहगीरों के लिए अंडरपास की मांग भी की जा रही है।