Movie prime

रेलवे स्टेशन पर नए ओवरब्रिज का निर्माण जारी, 5 गर्डर लगे, बाकी 2 दिन में लगेंगे

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले में पन्ना रोड पर स्थित महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नया ओवरब्रिज बनाया जा रहा है।

यह नया फुट ओवरब्रिज प्लेटफॉर्म नंबर एक को अन्य प्लेटफॉर्मों से जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने की सुविधा मिलेगी।

शुक्रवार को इस ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कुल 11 में से 5 गर्डर सफलतापूर्वक लगाए गए। ये सभी गर्डर 12 मीटर चौड़े हैं और एक-दूसरे से डायाफ्राम के जरिए जोड़े गए हैं।

रेलवे विभाग की टीम ने बताया कि शेष 6 गर्डरों को भी अगले दो दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा। ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होते ही यात्रियों को भीड़भाड़ और ट्रैक पार करने की परेशानी से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।