गांव में नाली निर्माण शुरू, गंदे पानी की समस्या से मिलेगी राहत
Burhanpur News: ताजनापुर गांव में लंबे समय से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। सामरिया रोड पर बने ब्रेकर के पास पानी जमा हो जाता था, जिससे बाइक सवार फिसलकर गिर जाते थे। खासतौर पर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती थी, क्योंकि उन्हें इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था।
गांव में नाली न होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर फैल जाता था, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी थी। इससे मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत को शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी पप्पू शिवहरे ने बताया कि उन्होंने कई बार मौखिक रूप से शिकायत की, लेकिन पहले कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश के समय सड़क पर पानी भर जाता था और अब बिना बारिश के भी गंदा पानी जमा हो रहा था। बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतें हो रही थीं।
अब पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सचिव सुभाष महाजन ने बताया कि नाली की खुदाई हो चुकी है और निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके बनने से गंदा पानी आसानी से निकल सकेगा और लोगों को राहत मिलेगी।