Movie prime

दूधमली नदी पर पुलिया निर्माण शुरू, ग्रामीणों को जल्द मिलेगी सुविधा

 

Burhanpur News: मगरूल पंचायत द्वारा गांव स्थित दूधमली नदी पर पुलिया का निर्माण शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 7 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। पुलिया बनने के बाद ग्रामीणों और किसानों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

किसान और वार्ड क्रमांक 1 व 2 के ग्रामीण बारिश के मौसम में नदी पार कर खेतों तक पहुंचने में कई परेशानियों का सामना करते थे। खेतों से उपज का परिवहन और शवयात्रा भी मुश्किल हो जाती थी। अब पुलिया बनने से यह समस्या समाप्त होगी।

पंचायत सचिव ने बताया कि कई सालों से चली आ रही मांग के अनुसार यह निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी।

इस पुलिया से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण जीवन सरल होगा।