पुराने एबी रोड पर डिवाइडरयुक्त सीसी रोड का निर्माण फिर शुरू, गड्ढों की मरम्मत पर जोर
Badwani News: पुराने एबी रोड पर महावीर कॉलोनी से लेकर रेस्टोरेंट तक डिवाइडरयुक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। पिछले कुछ समय से लगातार बारिश के कारण काम बंद था, लेकिन बारिश थमते ही बेस तैयार करने के बाद निर्माण कार्य फिर चालू कर दिया गया है। नगर पालिका के अनुसार, नवरात्रि तक दो लेन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस रोड का निर्माण एक करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। पहले पुराने डामरीकृत रोड की खुदाई की गई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण कार्य स्थगित करना पड़ा। अब बेस तैयार हो चुका है और सीमेंटीकरण का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। रोड पर डिवाइडर भी बनाया जा रहा है, जिससे सड़क न केवल सुरक्षित बल्कि आकर्षक भी लगेगी।
वहीं, नेशनल हाइवे 52 (एबी रोड) पर भी बारिश के बाद कई जगह गड्ढे बन गए हैं। जामली टोल प्लाजा से महाराष्ट्र सीमा स्थित बड़ी बिजासन तक लगभग 30 किलोमीटर के हिस्से में सड़क खराब हो गई है। कई जगह पर गड्ढों और उखड़े हुए डामर के कारण वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे मेंटेनेंस कंपनी लगातार मरम्मत कर रही है, लेकिन भारी बारिश और यातायात के दबाव से सुधार पूरी तरह से नहीं हो पाया है।
कुछ जगहों पर मिट्टी और गिट्टी डालकर गड्ढों को भरा गया, लेकिन फिर भी सड़क पूरी तरह स्थिर नहीं हुई। बिजासन घाट क्षेत्र में भी कई हिस्सों में गड्ढे बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद पूरी तरह से मरम्मत और सुधार कार्य पूरा किया जाएगा।
नगर पालिका ने निर्माणाधीन मार्ग की सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित करने के लिए मुरूम डालकर कीचड़ कम करने का काम किया है। इसके अलावा, डिवाइडर और सेंट्रल लाइट लगाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे सड़क और अधिक सुरक्षित और आकर्षक बने।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना व कायाकल्प योजना के तहत आंबेडकर कॉलोनी से शास. हायर सेकंडरी स्कूल तक भी डिवाइडरयुक्त सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। सेंट्रल लाइट के साथ सड़क के अंतिम स्वरूप को तैयार किया जाएगा, ताकि यह मार्ग शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए मॉडल रोड के रूप में कार्य कर सके।
इस तरह, पुराने एबी रोड का नवीनीकरण और मरम्मत कार्य न केवल सड़क की गुणवत्ता बढ़ाएगा, बल्कि यातायात सुरक्षा और सौंदर्यकरण में भी योगदान देगा।