Movie prime

मध्यप्रदेश के इस जिले में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण शुरू, पुरानी दिक्कतें होंगी दूर

 

MP News:मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम डोईफोड़िया में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। पुराने भवन की हालत काफी खराब हो चुकी थी। बारिश के दौरान छत टपकती थी और दीवारों से सीलन आने लगती थी, जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी होती थी। अभिभावकों ने भी बच्चों को भेजना कम कर दिया था। वर्तमान में आंगनवाड़ी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष से संचालित की जा रही है।

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में चल रहे इस निर्माण कार्य के पीछे ग्राम पंचायत की लगातार की गई मांग और प्रयास हैं। पंचायत ने जनपद पंचायत खकनार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद करीब एक माह पहले निर्माण शुरू किया गया। इस भवन का भूमिपूजन दो माह पहले नेपानगर विधायक मंजू दादू ने किया था।

प्रधानमंत्री आदर्श आंगनवाड़ी योजना के तहत 7.20 लाख रुपए की लागत से नया भवन बन रहा है।भवन में एक हॉल, किचन और शौचालय की सुविधा होगी। यहां 35 पंजीकृत बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को भी बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होगा। पंचायत सचिव प्रवेश शिवहरे ने बताया कि पुराने भवन की स्थिति इतनी खराब थी कि हादसे का खतरा बना रहता था।

सरपंच कलाबाई बलवंत ने कहा कि ग्रामीणों ने ग्राम सभा में मिलकर नया भवन बनवाने की मांग रखी थी। स्वीकृति मिलने के बाद तुरंत निर्माण शुरू करवाया गया। करीब तीन माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आगामी बारिश के मौसम में बच्चों और स्टाफ को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।