Movie prime

आवास की किस्त लेने के बाद भी नहीं शुरू किया निर्माण, 69 हितग्राहियों को नोटिस की चेतावनी

 

Chhatarpur News: पृथ्वीपुर नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के निर्माण में लापरवाही बरतने वालों पर नगर परिषद ने सख्ती शुरू कर दी है। कई हितग्राहियों ने पहली और दूसरी किस्त की राशि लेने के बावजूद मकान निर्माण शुरू नहीं किया या अधूरा छोड़ दिया।

नगर परिषद की टीम ने वार्डों में जाकर मौके पर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि 69 ऐसे हितग्राही हैं जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। वहीं, 204 हितग्राहियों ने दूसरी किस्त लेने के बाद निर्माण बीच में ही रोक दिया है।

कलेक्टर के निर्देश पर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। टीम ने सभी हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें समझाइश दी कि वे तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करें। जिनके मकान अधूरे हैं, वहां जाकर काम की स्थिति देखी गई और जो लोग अभी तक निर्माण शुरू नहीं कर पाए हैं, उन्हें तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि हितग्राही तय समय में निर्माण पूरा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान योजना की सफलता और जरूरतमंदों को लाभ दिलाने के लिए चलाया जा रहा है।