मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उठाया लाडली बहना योजना पर सवाल, अभी तक नहीं आया बहनों के खातों में पैसा
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की इस माह की किस्त नहीं आने पर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीत पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की मंशा सही नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बहनों के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार के बजट प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीत पटवारी ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार की विश्वसनीयता और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। पटवारी ने लाभार्थियों की आयु सीमा घटाने तथा इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 3 हजार रुपये करने की मांग की है।
वह यह मांग पहले भी कर चुके हैं।
सरकार झूठे कर रही प्रचार
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा है कि इस बार 10 तारीख को बहनों के खाते में पैसे आते थे, लेकिन इस बार अभी तक पैसे नहीं आए हैं, जबकि सरकार बड़े-बड़ बैनर लगाकर इसका झूठा प्रचार कर रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि क्या सरकार की नियत बदल गई है या फिर बजट की हालत खराब हो गई है। जीतू पटवारी ने विधानसभा में सरकार की तरफ से प्रस्तुत आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अब तक 15 हजार 748 महिलाओं के नाम उनकी मौत के बाद पोर्टल से हटाए जा चुके हैं। वहीं सरकार ने 60 वर्ष की आयु पार कर चुकी तीन लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम भी इस योजना से बाहर कर दिए हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही।
18 वर्ष आयु सीमा करने की मांग
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि इस योजना की पात्रता आयु 21 वर्ष है, जोकि सही नहीं है। इसकी पात्रता आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसलिए जो बहन-बेटियां 18 वर्ष की हो जाएं, उनको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा इस योजना की अधिकतम आयु 60 वर्ष की बजाय 65 वर्ष की जाए। इसके अलावा उन्होंने इस योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय वायदा किया था कि महिलाओं को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक अपना चुनावी वायदा पूरा नहीं किया है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा बहनों को उनके हकों से वंचित कर रही है।