स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस का विरोध: भारी बिलों से जनता परेशान
Damoh News: दमोह में स्मार्ट मीटरों को लेकर लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं और अब इसका विरोध भी तेज हो गया है। रविवार को जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किल्लाई नाका पर एकत्र होकर पैदल रैली निकाली और विद्युत कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस का कहना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, जिससे आम आदमी की कमर टूट रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने आरोप लगाया कि सरकार ने निजी बिजली कंपनियों से मिलीभगत कर जबरन घरों में स्मार्ट मीटर लगवाए हैं और अब उनके जरिए अवैध वसूली की जा रही है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि शिकायत के लिए दिया गया 1912 नंबर कभी नहीं लगता, जिससे उपभोक्ता अपनी समस्याएं दर्ज नहीं करा पाते। किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने सवाल उठाया कि स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता जांचने के लिए जो 840 चेक मीटर लगाए गए थे, उनका क्या हुआ? विभाग को सार्वजनिक रूप से इसकी जानकारी देना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की मासिक आय 5 हजार रुपये है और बिजली बिल 3 हजार आ रहा है, तो वह अपने घर का खर्च कैसे चलाएगा?
इस विरोध प्रदर्शन में कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिनमें मानक पटेल, कमला निषाद, गीता लोधी और रजनी ठाकुर जैसे नाम प्रमुख रहे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं का जल्द हल निकाला जाए।