Ratangarh News: रतनगढ़ में सफाई मित्रों से मिले कांग्रेस पदाधिकारी, उनके हित में दिया ज्ञापन
Ratangarh News: नगर परिषद रतनगढ़ के प्रांगण में 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सफाई मित्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलने पहुंचे। उनकी समस्याओं को सुनकर स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
सफाई कर्मचारियों ने एक ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया। कांग्रेसजनों ने समस्त सफाई मित्रों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिला कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। शीघ्र ही न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष सिंगार से फोन पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण पूरे रतनगढ़ शहर में गंदगी की भरमार होने की जानकारी दी।
इस पर ना तो शासन और ना ही प्रशासन का ध्यान है। बेमौसम बरसात के कारण भी गंदगी इतनी फैल रही है जिससे पूरे नगर की जनता को भारी परेशान है और उन्हें बीमारियों का डर सताने लगा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई मित्रों को उनकी समस्याओं के जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया और वे नगर परिषद से तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां जिला
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज व्यास, शंभू भाई चारण, सुभाष व्यास, लखन भाटी, आजाद शाह, भंवरलाल सोलंकी, कमल छपरीबंद, लच्छू भाई पार्षद, रामस्वरूप सोलंकी, अंकित शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।