Movie prime

शहर के तीन मुक्तिधामों के 75 लाख के शोकसभा कक्ष जर्जर, असामाजिक तत्वों ने किया नुकसान

 

Chhatarpur News: छतरपुर शहर के तीन मुक्तिधामों में करीब 75 लाख रुपए की लागत से बनाए गए शोकसभा कक्ष अब जर्जर और खराब हालत में पहुंच गए हैं। ये कक्ष भैंसासुर, फिरंगी पछाड़ और सिंघाड़ी नदी मुक्तिधाम में हैं। इन कक्षों का उद्देश्य अंतिम संस्कार में आए लोगों को धूप-बारिश से बचाना और श्रद्धांजलि देने के लिए बैठने की सुविधा देना था।

लेकिन निर्माण के बाद नगर पालिका ने देखभाल नहीं की, जिससे ये कक्ष खराब हो गए। सिंघाड़ी नदी मुक्तिधाम में चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं, अंदर गंदगी फैली है और बारिश में छत से पानी टपकता है। यहां लगे पंखे और लाइट चोरी हो चुके हैं। वार्ड निवासी राहुल बाल्मीक ने बताया कि शाम को असामाजिक तत्व यहां जमावड़ा लगाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं।

भैंसासुर मुक्तिधाम का शोकसभा कक्ष भी खराब हालत में है। छत से पानी टपकने के कारण लोग यहां बैठने में असुविधा महसूस करते हैं। मवेशी भी अंदर जमा होते हैं और साफ-सफाई नहीं होने के कारण कक्ष का उपयोग कम होता है।

फिरंगी पछाड़ मुक्तिधाम में भी साफ-सफाई और सुरक्षा के अभाव के कारण पंखे चोरी हो गए हैं और टाइल्स टूटी हुई हैं। परिसर में गंदगी फैली है।

नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि चोरी की जांच कल कराई जाएगी और बाद में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुक्तिधामों की सफाई के लिए स्वच्छता प्रभारी को जिम्मेदार बनाया जाएगा।