Movie prime

पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति पर चिंता, नौगांव की सभी पंचायतों के सरपंचों को नोटिस जारी

 

Chhatarpur News: नौगांव जनपद के ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की जिला कार्यालय में सीईओ तपस्या सिंह ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गौशाला संचालन, स्वच्छ भारत मिशन और आंगनबाड़ी भवन निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति बेहद कमजोर पाई गई। इस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई।

बैठक के दौरान कई पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही देखने को मिली। नयागांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को गंभीर लापरवाही के कारण मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत नोटिस दिया गया। लहदरा पंचायत में योजनाएं ठप पड़ीं तो मलका पंचायत पर मजदूरों को काम पर न भेजने तथा रोजगार गारंटी योजना में उल्लंघन के आरोप लगे, जिनके खिलाफ भी धारा 40 का नोटिस जारी किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति को देखते हुए जनपद की सभी 75 पंचायतों के सरपंचों, सचिवों और रोजगार सहायकों को नोटिस थमाए गए। सीईओ ने स्पष्ट कहा कि योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण और उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए और किसी भी स्तर पर कोताही न हो।

इस दौरान नौगांव के एसडीएम गोपाल शरण पटेल ने भी अधिकारियों को पंचायत स्तर पर योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुंचे।