Movie prime

Barwani News: कम्प्यूटर की एलसीडी की चोरी, सहकारी बैंक में रुपए न मिलने पर, दो अन्य दुकान के  ताले भी‌  तोड़े

पुलिस ने बैंक प्रबंधक व दुकान संचालकों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने तीन दुकान व बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिला सहकारी बैंक में मेन गेट का ताला सरिए से तोड़ने के बाद दोनों बदमाश बैंक के अंदर घुसे।
 

Barwani News: पाटी नगर में गंधवाल रोड स्थित जिला सहकारी बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी के लिए ताला तोड़ा। बैंक में रुपए नहीं मिले तो बदमाश कम्प्यूटर के दो एलसीडी चोरी करके ले गए। इसके बाद बदमाशों ने बोकराटा रोड स्थित दो मोबाइल रिपेयरिंग दुकान व एक एमपी ऑनलाइन दुकान से भी नकदी व सामान चोरी कर ले गए।

पुलिस ने बैंक प्रबंधक व दुकान संचालकों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने तीन दुकान व बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिला सहकारी बैंक में मेन गेट का ताला सरिए से तोड़ने के बाद दोनों बदमाश बैंक के अंदर घुसे।

चोरी की वारदात को अंजाम देने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने ताला टूटा हुआ देखा तो तत्काल बैंक प्रबंधक को सूचना दी। इसके अलावा पुलिस को भी घटना की मौखिक सूचना दी। इसके बाद दोपहर में थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश पहले बैंक के अंदर घुसे और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

इसके बाद एक बदमाश ने काउंटर पर चढ़कर कैशियर रूम में पहुंचकर रुपए देखे। कुछ नहीं मिलते पर काउंटर के पास रखी एलसीडी को लेकर भाग गए। कुछ समय बाद वापस बैंक आया और दूसरी एलसीडी लेकर भाग गए। इसी तरह बोकण्टा रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर भी बाइक पर दो नकाबपोश आए। बाइक को खड़ी कर दरवाजा तोड़ने के बाद दुकान के अंदर घुस गए।

यहां से रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया। जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दुकानदार कलारिया ने बताया एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के सामने संचालित धीरज भावसार की एमपी ऑनलाइन दुकान में लॉकर तोड़कर नकदी ले गए और बैंक ऑफ इंडिया के पास में ही संचालित गेंदालाल की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से प्रिंटर, फिंगर मशीन व अन्य सामान ले गए।