Movie prime

मप्र सीमा पर 12 किमी खराब रोड से परेशान यात्री, महाराष्ट्र पहुंचते ही राहत

 

Burhanpur News: बुरहानपुर से महाराष्ट्र सीमा तक का 12 किलोमीटर लंबा सफर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नेशनल हाईवे होने के बावजूद सिंधीबस्ती चौराहे से लेकर खानापुर सीमा तक सड़कें बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। रोज़ाना करीब 10 हजार वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं और हर दिन हादसे का खतरा बना रहता है।

इस खराब रोड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानियां बारिश में होती हैं। जगह-जगह गड्ढों में सिर्फ मुरम और चूरी डालकर खानापूर्ति की जा रही है, जो थोड़ी ही बारिश में बह जाती है। रोड पर बने गड्ढों में मुरम फैलने से बाइक सवार फिसल रहे हैं और कई वाहन चालकों ने इस रास्ते से आना-जाना छोड़ दिया है। स्थिति यह है कि एक पहिया ऊपर और एक नीचे चल रहा होता है, जिससे पलटने का डर रहता है।

सड़क की लंबाई 8.65 किलोमीटर है, जिसके निर्माण के लिए 54.13 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। साथ ही 2.29 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत की मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। रास्ते में चार पुलियाएं भी हैं जिनकी ऊंचाई कम और रेलिंग नहीं है। बाढ़ में ये डूब जाती हैं और आवागमन रुक जाता है।विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही निविदा जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। तब तक लोगों को इस खराब सड़क से ही गुजरना होगा।