Chhatarpur News: कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मप्र भवन विकास निगम, एनएचएआई, मप्र सड़क विकास निगम, जल संसाधन विभाग, सेतु निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा समेत अन्य एजेंसियों द्वारा चल रहे निर्माण और नए स्वीकृत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया गया।
कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जाए। देरी या न्यूनतम प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति और नई स्वीकृत परियोजनाओं की देरी पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीसी रोड निर्माण में देरी करने वाली ओम साईं राम कंस्ट्रक्शन और विनोद ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस भी जारी किया गया। इसके साथ ही, मप्र सड़क विकास निगम के पूर्ण कार्यों की समीक्षा के लिए तहसीलदारों को निरीक्षण करने और बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले सेतु निर्माण अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर प्रगति सुनिश्चित करनी होगी।


