Movie prime

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा, कलेक्टर ने दिए सुधार के निर्देश

 

Chhatarpur News: निवाड़ी जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने शुक्रवार को जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुछी करगुवा, टेहरका और तरीचरकला के स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत कर इलाज की स्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को तय समय में इलाज मिलना चाहिए और दवाएं भी समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

इस मौके पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने साफ व्यवस्था बनाए रखने और मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।