जर्जर हो गए शहर के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, दुकानदार परेशान, बारिश में बढ़ा खतरा
Chhatarpur News: छतरपुर नगर पालिका द्वारा शहर में बनाए गए कई व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स अब जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। 30 से 50 साल पुराने इन कॉम्प्लेक्स की मरम्मत आज तक नहीं कराई गई, जिससे व्यापारियों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बस स्टैंड स्थित सबसे पुराना कॉम्प्लेक्स अब सबसे ज्यादा खराब हालत में है। इसकी छत का प्लास्टर झड़ चुका है और सरिया बाहर निकल आया है। बारिश में पानी दुकानों में टपकता है, जिससे व्यापारी प्लास्टिक शीट लगाकर किसी तरह सामान बचा रहे हैं। पत्रकार चौराहा स्थित दो मंजिला कॉम्प्लेक्स रोड से नीचे चला गया है। सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने से दुकानों में हर बारिश में पानी भर जाता है। वहीं छत्रसाल चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की छत से कंक्रीट गिर रहा है, जिससे व्यापारी टीन शेड लगाकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं।
नगर पालिका ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड, पत्रकार चौराहा, छत्रसाल चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, सटई रोड, कांग्रेस कार्यालय के पीछे, गायत्री मंदिर तलैया समेत कई जगहों पर करीब 1200 दुकानों वाले 14 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए थे। लेकिन दुकानों के आवंटन के बाद एक बार भी इनकी मरम्मत नहीं कराई गई।
दुकानदार कई बार नगर पालिका से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जबकि इन दुकानों से नगर पालिका को हर साल करीब 95 लाख रुपये की आय होती है। इंजीनियर सिर्फ मरम्मत के टेंडर की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
नगर पालिका ने अब दावा किया है कि मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अनुबंध की कार्रवाई के बाद जल्द ही काम शुरू होगा।