बैराड़ में बच्चों के मनोरंजन पार्क की बदहाली, झूले और खेल सामग्री गायब, पार्क बना तालाब
Shivpuri News: नगर परिषद बैराड़ के वार्ड क्रमांक 11 में लाखों रुपये की लागत से बच्चों के लिए तैयार किया गया मनोरंजन पार्क अब बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। शाखा फील्ड में बने इस पार्क में बच्चों के झूले, स्लाइड, खेल सामग्री और पेड़-पौधे तक गायब हो गए हैं। बारिश के मौसम में यह पूरा पार्क दलदल और तालाब जैसा बन गया है, जहां बच्चों के खेलने की कोई व्यवस्था नहीं बची है। नगर परिषद की लापरवाही का आलम यह है कि अब यहां जानवर बांधे जा रहे हैं और कुछ लोग खुले में शौच के लिए भी इस जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आठ साल पहले इस मैदान की बाउंड्री वॉल करवा कर लाखों रुपये का बजट खर्च कर झूले और अन्य सुविधाएं लगाई गई थीं, लेकिन अब ना तो कोई झूला बचा है, ना गेट और ना ही लोहे की अन्य सामग्री। पार्षद पूरन सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण और मरम्मत के लिए 13 लाख रुपये मंजूर हुए हैं, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
सीएमओ बाबूलाल कुशवाहा ने कहा कि पहले टेंडर में ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया, अब नई टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। हालांकि तब तक पार्क की हालत और बिगड़ रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि यदि नगर परिषद ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो इस पार्क पर अतिक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। वहीं, कीचड़ और पानी भरे होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे वार्डवासियों को बीमारियों का खतरा है।