बाल संरक्षण आयोग ने पुलिस से मांगा लंबित मामलों पर जवाब
Chhatarpur News: छतरपुर कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोग के सदस्यों ने जिले में बच्चों से जुड़ी शिकायतों के समाधान की स्थिति की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता आयोग के सदस्यों द्वारा की गई।
बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग में वर्ष 2021 से लेकर अब तक बच्चों से संबंधित कुल 32 शिकायतें लंबित हैं। इन सभी मामलों में आयोग ने पुलिस विभाग से विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से 5, स्वास्थ्य विभाग से 3, और खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नगर पालिका से एक-एक शिकायत पर भी रिपोर्ट मांगी गई है।
आयोग ने कहा कि बच्चों से संबंधित मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को जल्द से जल्द जवाब देने और उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा, खेल और बाल कल्याण समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोग ने विभागों से यह भी कहा कि आने वाले समय में इस तरह की शिकायतें दोबारा न हों, इसके लिए जागरूकता और निगरानी बढ़ाई जाए।