Movie prime

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि

 
 

भोपाल 3 जुलाई (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

 
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित करेंगे। इस वर्ष 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि दी जा रही है।

 

कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे। प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण के भोपाल में होने वाले राज्यस्तरीय आयोजन का जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे प्रसारण करवाने की व्यवस्था भी की गई है। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्रिगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

 
जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्रीगण

 
जिला मुख्यालयों पर होने वाली प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण समारोह में मंत्रीगण शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देवास, उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल शहडोल, मंत्री  करण सिंह वर्मा सिवनी,  संपतिया उइके सिंगरौली,  तुलसीराम सिलावट ग्वालियर,   एंदल सिंह कंषाना दतिया, सुश्री निर्मला भूरिया मंदसौर,  गोविंद सिंह राजपूत गुना,  विश्वास सारंग हरदा,  नारायण सिंह कुशवाह शाजापुर,  नागर सिंह चौहान आगर-मालवा,  प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी,   राकेश शुक्ला अशोकनगर,  चेतन्य कुमार काश्यप राजगढ़,  इंदर सिंह परमार दमोह,  धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी खंडवा,  दिलीप जायसवाल सीधी,   गौतम टेटवाल उज्जैन,  लखन पटेल विदिशा,  नारायण सिंह पंवार रायसेन,  नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल, श्रीमती प्रतिमा बागरी डिंडोरी,  दिलीप अहिरवार अनूपपुर, श्रीमती राधा सिंह मैहर से कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 कार्यक्रम में सांसद  गणेश सिंह सतना, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े सागर,  सुधीर गुप्ता नीमच,  शंकर लालवानी इंदौर,  गजेन्द्र पटेल बड़वानी,   ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर,  शिवमंगल सिंह तोमर मुरैना,  दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम, श्रीमती संध्या राय भिंड,  आशीष कुमार दुबे जबलपुर,  जनार्दन मिश्रा रीवा में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रमों में विधायकगण भी शामिल होंगे  प्रदीप पटेल मऊगंज,   शिवनारायण सिंह उमरिया,  बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना,   हरिशंकर खटीक टीकमगढ़,  अनिल जैन निवाड़ी,  कमलेश शाह छिंदवाड़ा,   गौरव सिंह पारधी बालाघाट, श्रीमती नीना वर्मा धार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी रतलाम, सुश्री सुनीता रमेश मेहरा कटनी, श्रीमती हाजरीबाई खरत अलीराजपुर, श्रीमती विद्या अग्निहोत्री छतरपुर, श्रीमती अनुबाई तंवर खरगोन, श्रीमती रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा सीहोर, श्रीमती ज्योति काकोड़िया नरसिंहपुर,  दीपक कुशराम मंडला में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही   सीताराम आदिवासी उपाध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण श्योपुर,  संदीप घाटोडे अध्यक्ष नगरपालिका पांढुर्णा और श्रीमती कविता सिंगार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।