मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले की 2,50,148 लाड़ली बहनों को लगभग 36 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया
Updated: Nov 12, 2025, 18:44 IST
भोपाल,12 नवम्बर (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी जिला मुख्यालय से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया। लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले की 2,50,148 हितग्राहियों को 36,61,16,600 रुपये की 30 वीं किश्त राशि का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रसारण किया गया एवं जिले की सभी ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर देखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में लाड़ली बहना हितग्राही महिलाएँ उपस्थित रहीं।


