छतरपुर की बेटियों ने फुटबॉल में रचा इतिहास, पहले ही प्रयास में पहुंचीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक
Chhatarpur News: छतरपुर की तीन बेटियों नेहा गुप्ता, प्रियंका पटेल और सपना पटेल—ने फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही प्रयास में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक जगह बना ली है। इन सभी कोच बशीर खान से बीते दो वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं। बशीर, जो पुलिस लाइन तिराहा पर वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं, पिछले 16 वर्षों से बच्चों को फुटबॉल सिखा रहे हैं। उनकी एमजे फुटबॉल एकेडमी से अब तक 16 बालिका खिलाड़ी संभाग और राज्य स्तर तक पहुंच चुकी हैं।
नेहा गुप्ता ने करीब 22 महीने की मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वह बताती हैं कि फुटबॉल को लड़कों का खेल माना जाता है, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और लगातार अभ्यास कर पहले ही प्रयास में राज्य स्तर पर जगह बनाई। उनका अगला लक्ष्य नेशनल प्रतियोगिता है।
वहीं प्रियंका और सपना को अपने परिवार से लगातार सहयोग मिला। दोनों ने दो साल तक अभ्यास किया और पहले ही प्रयास में संभाग की टीम में शामिल होकर राज्य प्रतियोगिता तक पहुंची। सपना बताती हैं कि लड़कों के साथ अभ्यास करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इसी से उन्हें मजबूती मिली।