छतरपुर पुलिस ने लौटाए 25 लाख के 71 मोबाइल, साइबर ठगी में 7 गिरफ्तार
Chhatarpur News: छतरपुर पुलिस ने विशेष साइबर अभियान के तहत गुम हुए 71 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई गई है। साथ ही साइबर ठगी में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष साइबर अभियान चलाया गया, जिसके तहत साइबर सेल और थानों की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन ट्रेस किए। बरामद मोबाइल छात्र-छात्राओं, मजदूरों, किसानों, गृहिणियों और एनजीओ कर्मियों के थे। सभी को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में वापस लौटाया गया।
इस अभियान में साइबर ठगी के एक बड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खातों से 47 लाख रुपए से ज्यादा की राशि फ्रीज की गई, और 7 लाख रुपए से अधिक राशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई।
कार्रवाई में एएसपी विदिता डागर, सीएसपी अरुण सोनी, साइबर सेल प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर और उनकी टीम शामिल रही।