Movie prime

छत्तरपुर पुलिस ने बरामद किए 106 मोबाइल, लौटाए छात्रों और अन्य को

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर पुलिस ने 106 गुम हुए मोबाइल फोन तलाश कर उन्हें वापस आवेदकों को लौटा दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसपी अगम जैन ने मोबाइल गुम होने के मामलों पर जांच के निर्देश दिए और तकनीकी पोर्टल पर प्रशिक्षण देकर पुलिसकर्मियों को सक्षम बनाया। साइबर सेल और अन्य थानों की टीमों ने मिलकर गुम मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ कर तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इसके अलावा गढ़ीमलहरा थाने में दर्ज एक मामले के आरोपी की भी तलाश जारी है।

एसपी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर 106 मोबाइल छात्रों, मजदूरों, किसान, गृहणियों और एनजीओ कर्मियों को सौंपे।

पुलिस का कहना है कि वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है। इस प्रयास से मोबाइल चोरी और वित्तीय अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।