चौरसिया महिला समिति ने तीज मनाकर तय की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह
Chhatarpur News: छतरपुर में चौरसिया समाज की महिला समिति ने नौगांव रोड स्थित होटल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ, युवा और प्रभारी महिला सदस्याएं शामिल हुईं। सभी महिलाएं हरे परिधान में आईं और गरबा, डांडिया, अंताक्षरी जैसी रंगारंग गतिविधियों में भाग लिया। लकी प्रश्न और अन्य खेलों के जरिए तीन महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम में समिति की वरिष्ठ अध्यक्ष रश्मि चौरसिया, युवा अध्यक्ष दुर्गा चौरसिया और प्रभारी अध्यक्ष रितु चौरसिया भी मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर समाज सेवा को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब समिति समाज की जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। साथ ही, कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।यह आयोजन न केवल पारंपरिक त्योहार मनाने का अवसर बना, बल्कि महिलाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के साथ जुड़ने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा भी दी।