भगवां में बस पार्किंग की अव्यवस्था से मुख्य सड़क पर जाम, पंचायत कार्रवाई में ढील
Chhatarpur News: बड़ामलहरा जनपद की भगवां पंचायत में बस स्टैंड परिसर में बसों को खड़ा करने के लिए पहले स्थान निर्धारित किया गया था, लेकिन बस संचालकों की लापरवाही के कारण अब मुख्य सड़क पर बसें खड़ी हो जाती हैं, जिससे घंटों जाम लग जाता है और यातायात बाधित होता है।
गांव के राधे मिश्रा ने बताया कि बसें मुख्य रोड पर खड़ी होने से दो और तीन पहिया वाहन चालकों को मुश्किल होती है। इस वजह से सड़क जाम हो जाता है और राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन सरपंच रामदेवी सोनी और सचिव प्रेमनारायण तिवारी ने बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पंचायत ने बस स्टैंड परिसर में बस, हाथ ठेले और तीन पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए थे और वहां वाहनों को खड़ा करने के निर्देश भी दिए थे।
लेकिन वर्तमान में बड़े दुकानदार और हाथ ठेले वाले दुकानदारों ने पार्किंग स्थल पर कब्जा कर लिया है, जिससे बसें सड़क पर ही खड़ी हो रही हैं।
सरपंच प्रतिनिधि शंकर सोनी ने कहा कि जल्द ही सभी वाहनों और दुकानदारों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।