दो साल से अधर में लटका चांचौड़ा-राजस्थान मार्ग, सड़क नहीं बनी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
Guna News: चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना बीते दो वर्षों से ठप पड़ी है, जिससे हजारों ग्रामीणों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बीनागंज, मकसूदानगढ़, लटेरी, सिरोंज, सुठालिया होते हुए राजस्थान के झालावाड़ और ख्यात खामखेड़ा बालाजी धाम को जोड़ती है।
लेकिन निर्माण अधूरा होने से इसकी भौगोलिक और धार्मिक महत्ता प्रभावित हो रही है। यह मार्ग आदिवासी बहुल करीब 20 गांवों के लिए जीवन रेखा की तरह है, लेकिन अब यहां जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भरे पड़े हैं। हालात ऐसे हैं कि निर्माण एजेंसी का कैंप साइट पर मौजूद है, फिर भी काम रुका हुआ है।
स्थानीय लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि देरी का कारण प्रशासनिक लापरवाही है या राजनीतिक अनिच्छा?
बताया जा रहा है कि 6 किलोमीटर का हिस्सा राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में है, जिस पर निर्माण कार्य अटका हुआ है। लेकिन वर्षों से समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतें देने और ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।जनता में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि जिन क्षेत्रों से अमेरिका जैसी सड़कों का वादा किया गया, वहां आज भी बुनियादी सड़क नहीं बन पाई। खासकर आदिवासी इलाकों के विकास की अनदेखी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।