Movie prime

फर्जी फर्मों की जांच में सीजीएसटी की छापेमारी, नगर पालिका अध्यक्ष के घर तलाशी

 

Chhatarpur News: नौगांव में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले की जांच के तहत सेंट्रल जीएसटी की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी के घर छापा मारा। यह कार्रवाई 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू हुई और शाम साढ़े 7 बजे तक चली। टीम जबलपुर से आई थी और जांच के दौरान घर से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जब्त किया गया। छापे के वक्त अनूप तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे।

इससे पहले मंगलवार की रात टीम ने परम कॉलोनी में स्थित उनके गोदाम पर भी छापा डाला था। शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन फर्में—अनूप ट्रेडर्स, ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स इस पूरे मामले से जुड़ी हैं। इनमें से ओम और यश ट्रेडर्स बंद पाई गईं, जबकि अनूप ट्रेडर्स अभी भी सक्रिय रूप से काम कर रही थी।

जांच में शक है कि इन तीनों फर्मों के जरिए फर्जी आईटीसी का फायदा उठाया गया है। इस घोटाले का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी अरविंद कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल सीजीएसटी की एंटी इवेजन टीम जब्त दस्तावेजों और डाटा की गहराई से जांच कर रही है।