Movie prime

दो साल में उखड़ी सीसी रोड, गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा

 

Barwani News: शहर के ओलंपिक चौराहे से निजी अस्पताल तक बनाई गई सीसी रोड महज दो साल में ही खराब होने लगी है। डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 435 मीटर लंबे इस मार्ग और डिवाइडर का निर्माण किया गया था, लेकिन घटिया गुणवत्ता और लापरवाही के कारण सड़क उखड़ गई है। जगह-जगह गड्ढे और क्रेक बन गए हैं, जिनसे वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। डिवाइडर भी कई स्थानों पर टूट चुका है। लोगों का कहना है कि सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, फिर भी न तो ठेकेदार ने मरम्मत कराई और न ही प्रशासन ने कार्रवाई की।

कारंजा से निजी नेत्रालय तक सड़क निर्माण का काम भी अधूरा है। अंजड़ नाके तक का हिस्सा बन चुका है, लेकिन बाकी भाग अधूरा छोड़ दिया गया। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरने से वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि काम पूरा कर सड़क को दुरुस्त किया जाए।

निर्माण के दौरान नाली नहीं बनाई गई, जिससे बारिश में जलजमाव की स्थिति बन रही है। पानी जमा होने से दुकानों में छींटे जाते हैं और लोगों को परेशानी होती है। मौजूदा हालात देखकर आशंका जताई जा रही है कि नई बन रही सड़क पूरी तरह उखड़ जाएगी।

नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि सड़क का निरीक्षण कराया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने निर्माण में लापरवाही की है। इंजीनियर ने बिना जांच किए सड़क को पास कर दिया, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने सड़क का मेंटेनेंस तक नहीं किया और कार्रवाई जरूरी है।

लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ही काम कई बार रोका गया। मात्र 435 मीटर सड़क बनाने में दो साल से अधिक समय लग गया और अब हालत यह है कि पूरी सड़क टूट चुकी है। इससे साफ है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।