सड़क पर बैठे मवेशियों से बढ़ रहा हादसों का खतरा
Sep 9, 2025, 20:30 IST
Chhatarpur News: देवगांव–देवरा मार्ग इन दिनों हादसों का अड्डा बन गया है। यहां टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन रोज़ाना इसी रास्ते से गुजरते हैं। दूसरी ओर, सड़क पर बैठे आवारा गोवंश हर समय खतरे का कारण बने रहते हैं। शनिवार की रात तीन गोवंश वाहन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि रोज़ाना 30 से 40 मवेशी बन्ने नदी पुल, ओटापुरवा, इझमटुली, सलैया, अमरोनियां और देवरा के बीच सड़क पर डेरा जमाए रहते हैं। इससे वाहनों की रफ्तार थम जाती है और अचानक दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। शिकायत करने पर ग्रामीणों को यही कहा जाता है कि सड़क से खुद ही मवेशियों को हटाइए। लगातार लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और जानवरों की जान पर बन आई है।