Movie prime

छतरपुर जिले के हाईवे पर मवेशियों का जमावड़ा, लगातार हो रहे हादसे

 

Chhatarpur News: छतरपुर से पन्ना की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-39 पर इन दिनों बड़ी संख्या में आवारा मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं। खासकर टोल प्लाजा से देवगांव तिराहा और बसारी-गंज ब्रिज के पास मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हाईवे किनारे गोशालाएं तो बनी हैं, लेकिन वे खाली पड़ी हैं। कदौहा, देवगांव, बेड़ी और कुटिया में स्थित गोशालाएं 150-150 मवेशियों की क्षमता वाली हैं, फिर भी सड़कों पर मवेशी बैठे हैं। बीते टीएल बैठक में कलेक्टर ने गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इस पर अमल नहीं किया।

टोल प्लाजा और देवगांव तिराहे के बीच कई बार वाहन चालकों को खुद मवेशियों को हटाना पड़ता है। बमीठा-घूरा मार्ग पर शाम के समय अक्सर मवेशियों के झुंड सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।बीते दो माह में यहां मवेशियों से टकराकर तीन बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हुई और कई मवेशियों की जान गई।

सड़क पर अंधेरा भी एक बड़ी समस्या है, क्योंकि एक माह से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे रात में दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट किया जाए और सड़क पर रोशनी की व्यवस्था की जाए, ताकि जान-माल की सुरक्षा हो सके।