नैनागिरी जैन मंदिर में दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी की वारदात
Tikamgarh News: नैनागिरि के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में शनिवार रात फिर चोरी की वारदात हुई। रात करीब 2:30 बजे चोर चौबीसी जिनालय में घुसे और कटर मशीन से ताले तोड़कर दो दानपात्र काट डाले। चोर लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। यहां सिर्फ एक एएसआई और एक आरक्षक तैनात हैं, जो अधिकतर समय अन्य कामों में व्यस्त रहते हैं। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले साल भी बड़ी चोरी हुई थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई थी।
मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक शिखर चंद जैन ने बताया कि चोर हूटर की आवाज और कर्मचारियों के शोर के बाद भागे। उन्होंने चोरों की पहचान बताने वाले को 21,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर मंदिर नंबर 40 में घुसे और करीब एक घंटे तक कटर मशीन से दानपात्र काटते रहे। उन्होंने मंदिर के बगल से बिजली कनेक्शन लेकर मशीन चलाई। सुबह 4 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की।
छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा कि घटना गंभीर है और जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पिछली चोरी की जांच भी फिर से की जाएगी और सुरक्षा बल बढ़ाया जाएगा।