Movie prime

रक्षा सूत्र बांधकर लोगों को रक्तदान के लिए कर रहीं प्रेरित, 24 अगस्त को लगेगा शिविर

 

Chhatarpur News: छतरपुर के किशोर सागर तालाब स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के लिए आश्रम की बहनें जिलेभर में लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। उनका उद्देश्य है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में हर समय पर्याप्त रक्त मौजूद रहे, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके।

ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन बीके रीना ने बताया कि यह शिविर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति और विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन के लिए बीके कल्पना, बीके रजनी, बीके कमला, बीके सुमन, बीके नमृता सहित कई अन्य बहनें और सदस्य सक्रिय रूप से विभिन्न कार्यालयों, दुकानों और संस्थानों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

रक्षा सूत्र बांधते हुए बहनें लोगों को रक्तदान से जुड़े लाभ भी समझा रही हैं। वे बता रही हैं कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को मदद मिलती है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। यह शरीर में आयरन का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है और हृदय रोग व स्ट्रोक के खतरे को भी कम करता है।

18 से 65 वर्ष की आयु वाले, कम से कम 50 किलो वजन और 12.5 हीमोग्लोबिन वाले स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। इस दौरान शरीर का तापमान सामान्य होना चाहिए।

ब्रह्माकुमारी संस्थान पहले भी समाज सेवा से जुड़े कई कार्य कर चुका है। बीते वर्ष उन्होंने नशा मुक्ति अभियान चलाया था और जिले व गांवों में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई थी।

अब इस नए प्रयास से वे लोगों को रक्तदान जैसी महत्वपूर्ण सेवा से जोड़ना चाहते हैं, ताकि समाज में मानवता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।