Movie prime

Damoh News: ब्यारमा नदी का सूखा पानी, रेलवे स्टेशन पर गंदा पानी हो रहा सप्लाई

 

Damoh News: कटनी-दमोह रेल ट्रैक पर घटेरा रेलवे स्टेशन के पास ब्यारमा नदी में पानी पूरी तरह सूख गया है। नदी में अब सिर्फ पत्थर ही नजर आ रहे हैं। पहले डेम के कारण रेलवे पुल के नीचे सालभर पानी भरा रहता था। इसी पानी से रेलवे स्टेशन और कर्मचारियों को पेयजल सप्लाई होती थी। करीब एक साल पहले तीसरे रेलवे पुल के निर्माण के दौरान ओपन वेब गटर चढ़ाने में दिक्कत आ रही थी।

इसे दूर करने के लिए रेलवे ठेकेदार और कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर डेम को तोड़ दिया। डेम टूटने से नदी का पानी निकाल दिया गया। इसके बाद पुल का अधूरा काम पूरा कराया गया। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी डेम की मरम्मत नहीं कराई गई। अब नदी में पानी नहीं रुक रहा है। ऐसे में घटेरा स्टेशन पर अब जो पानी सप्लाई हो रहा है, वह नदी के कुंडों से लिया जा रहा है। यह पानी इतना मटमैला और दूषित है कि फिल्टर होने के बाद भी साफ नहीं हो पाता।

रेलवे विभाग इस गंभीर मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। आईओडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति बनी है। रेलवे असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर अनिल चौधरी ने कहा कि घटेरा में फिल्टर प्लांट लगा है। पानी फिल्टर होने के बाद ही सप्लाई किया जाता है। यह गंभीर मामला है। कल ही टीम भेजकर पानी की जांच कराई जाएगी। डेम की मरम्मत को लेकर कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं।