अंबाड़ा-देवरी मार्ग पर उगी झाड़ियां, ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही कठिनाई
Burhanpur News: अंबाड़ा से देवरीमाल को जोड़ने वाले मार्ग की साइड पटरियों पर जंगली झाड़ियां और घास उग आई हैं, और रोड किनारे गंदगी भी फैली हुई है। बारिश के बाद ये झाड़ियां और घास तेजी से बढ़ गई हैं, जिससे सड़क का रास्ता संकरा हो गया है।
इसके कारण वाहन चालकों और ग्रामीणों को आवाजाही में समस्या हो रही है। कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन नहीं दिखते, जिससे टकराव की स्थिति बन जाती है।
कई बार बाइक सवार भी गिर चुके हैं। विनोद चौहान, जयराज पाटील, राजू नवाब और आत्माराम पाटील जैसे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे। सफाई नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द झाड़ियों को हटवाया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और आवाजाही सुगम हो।