Movie prime

नगर में बीच सड़क पर खड़ी बसों से जाम की समस्या बढ़ी

 

Chhatarpur News: लवकुशनगर में जाम अब रोजमर्रा की बड़ी समस्या बन गई है। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है, खासकर महोबा रोड, रेस्ट हाउस के सामने और पुराने बस स्टैंड तिराहे पर। यहां तीन-तीन बसें एक साथ सड़क पर खड़ी हो जाती हैं, जिससे आने-जाने वाले काफी परेशान होते हैं।

महोबा रोड नगर का सबसे व्यस्त मार्ग है, जहां महाविद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाना, जनपद कार्यालय, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी रहते हैं। इस कारण यहां लोगों की आवाजाही बहुत होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है क्योंकि ड्राइवर बीच सड़क पर बस रोककर यात्रियों और सामान को उतारते हैं।

इस वजह से यात्रियों और ई-रिक्शा की भीड़ लग जाती है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन जाम में फंस जाते हैं। कई बार बच्चे स्कूल देर से पहुंचते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई सालों से यहां कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं है, जिससे लोग मनमर्जी से वाहन खड़े कर देते हैं।

लोगों ने मांग की है कि इस जगह स्थायी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं ताकि जाम की समस्या कम हो और यातायात सुचारू रूप से चले।