MP के इस जिले में नागेश्वर मंदिर के पास बनेगा बस स्टैंड, पार्किंग और विश्राम गृह
MP News: MP के धार जिले के बदनावर में सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उज्जैन से करीब 65 किमी दूर स्थित बदनावर सिंहस्थ के दौरान एक प्रमुख मार्ग रहेगा। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और झाबुआ-धार जैसे क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु इसी रास्ते से उज्जैन जाएंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर परिषद ने नागेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्किंग, विश्राम गृह, बस स्टैंड, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं की कार्ययोजना बनाई है। यह जगह नगर से करीब 2 किलोमीटर दूर पेटलावद रोड पर स्थित है। 25 करोड़ रुपये की योजना शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
नागेश्वरधाम बदनावर का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां पहले से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। सिंहस्थ के दौरान दो महीने तक भारी भीड़ रहेगी, ऐसे में बदनावर ट्रैफिक कंट्रोल का अहम केंद्र रहेगा।यदि उज्जैन में ट्रैफिक बढ़ता है तो श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए बदनावर में ही रोका जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है।
हाल ही में तहसीलदार सुरेश नागर ने जमीन का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही बदनावर से उज्जैन तक फोरलेन सड़क पहले ही शुरू हो चुकी है। अगले चरण में फोरलेन नागेश्वर से टिमरवानी तक बनेगा, जो मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।