Movie prime

नशे के लिए रुपए नहीं देने पर बस कंडक्टर पर ब्लेड से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Chhatarpur News: नौगांव बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में सोमवार सुबह करीब 10 बजे दो नशेड़ियों ने बस कंडक्टर पर ब्लेड से हमला कर दिया। आलमपुरा निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र, जो पहले छतरपुर-पलेरा रूट पर कंडक्टर रह चुका है, प्रतीक्षालय में बैठा था। तभी ढीमर मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय जीतू डूमार और न्यू कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल सोनी पहुंचे और नशे के लिए रुपए मांगे। देवेंद्र के इंकार करने पर दोनों ने विवाद कर मारपीट की और ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार किया।

हमले में घायल देवेंद्र खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर किया गया।

नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर में नशेड़ियों की वारदातें बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।