Movie prime

गुना रोड पर बस हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

 

Guna News: आगरा-मुंबई हाइवे पर गुना से ब्यावरा जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। यह घटना सुठालिया-ब्यावरा ओवर ब्रिज के पास हुई। बस में करीब 12 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।

सुबह करीब पौने 11 बजे बस आगे चल रहे कंटेनर के पीछे आ रही थी। अचानक कंटेनर ब्रेकर के पास रुक गया और उसी समय एक कार सामने आ गई। ड्राइवर ने कार को बचाने के लिए बस को मोड़ा, जिससे वाहन सड़क किनारे उतर गया। यात्रियों को हल्का झटका जरूर लगा लेकिन सभी सुरक्षित रहे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने लाया गया। जांच में सामने आया कि यह बस प्रियंका ट्रेवल्स की है और राघौगढ़ निवासी ड्राइवर शहीद पुत्र निसार खान इसे चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को थाने में बैठाकर पूछताछ शुरू की।

जांच में यह भी पता चला कि बस का परमिट पहले ही खत्म हो चुका था, इसके बावजूद उसे सड़क पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और संबंधित दस्तावेज मंगवाए गए हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना वैध परमिट चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि आगे ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।