Movie prime

स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग, 10 साल से कर रहे खेती, प्रशासन बेखबर

 

Chhatarpur News: ग्राम पिपौरा खुर्द में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय की करीब दो एकड़ जमीन पर कुछ दबंग ग्रामीणों ने पिछले दस वर्षों से कब्जा कर रखा है। बताया गया है कि स्कूल की कुल जमीन लगभग चार से पांच एकड़ है, लेकिन उसका बड़ा हिस्सा अब खेती में इस्तेमाल किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों ने स्कूल परिसर के पास तारबंदी कर खेत बना लिए हैं और खुलेआम फसल उगा रहे हैं।

इस स्कूल में लगभग 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। लेकिन जमीन पर कब्जे के कारण स्कूल के संचालन और बच्चों की गतिविधियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है। खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि भी कब्जे में चली गई है, जिससे बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिल रही।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कई बार शिक्षा विभाग और प्रशासन को लिखित शिकायतें भेजीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारी केवल दिखावे की जांच करके लौट जाते हैं, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी शासकीय स्कूलों की जमीन और खेल मैदानों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई कर स्कूल की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए ताकि बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों के लिए उचित वातावरण मिल सके।