Movie prime

ढिगपुरा में 10 साल से बंद बीएसएनएल टावर, गांवों में नेटवर्क की परेशानी

 

Chhatarpur News: ढिगपुरा गांव में बीएसएनएल ने करीब 15 साल पहले मोबाइल टावर लगाया था। शुरुआती 3 सालों तक टावर से ढिगपुरा, नेगुवा, गुदारा, मजगुवां और कुसमा जैसे गांवों में नेटवर्क की सुविधा रही, लेकिन पिछले 10 वर्षों से यह टावर पूरी तरह बंद पड़ा है।

गांव के लोगों ने कई बार बीएसएनएल अधिकारियों से टावर फिर से चालू कराने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा अधिकारी मशीनें, बैटरियां, केबल और जनरेटर तक खोलकर ले गए। टावर की रखवाली करने वाले कर्मचारी को भी एक साल से वेतन नहीं मिला है। अब टावर सिर्फ कबूतरों का अड्डा बनकर रह गया है।

गांववासियों का कहना है कि बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान सस्ते होते हैं और नेटवर्क खत्म होने के बाद भी कुछ दिन तक कॉल रिसीव की सुविधा रहती है, लेकिन टावर बंद होने से उन्हें महंगे निजी नेटवर्क के प्लान लेने पड़ रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि विभाग इस टावर को जल्द से जल्द फिर से चालू करे, ताकि उन्हें नेटवर्क और सस्ती मोबाइल सेवा का लाभ मिल सके।