Movie prime

MP के इस गांव में टूटी सड़कें और खुली नालियां बनीं मुसीबत, ग्रामीणों को हादसे का डर

 

MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक 14, 15 और 16 में बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब है। सड़कें टूट चुकी हैं और नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है। खुले में बहती नालियों और कीचड़ से रास्ते संकरे और फिसलन भरे हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजाना खतरे से गुजरना पड़ता है।

वार्ड 14 में कैलाश बाबूराव जुमडे के घर के पास रपटा न होने के कारण मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पास में बहती खुली नाली से रास्ता और भी खतरनाक हो गया है।

वार्ड 15 में रविन भादू के घर की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता कीचड़ और झाड़ियों से ढका हुआ है। बारिश के समय यह रास्ता लगभग बंद हो जाता है, जिससे गरीब बस्ती के लोगों और बच्चों को बड़ी परेशानी होती है।

सबसे बुरी हालत वार्ड 16 की है, जहां दो साल पहले बनी सीसी रोड लगातार धंस रही है। पहले यह सड़क 12 फीट चौड़ी थी, अब मात्र 6 फीट बची है। मिट्टी धंसने से एक किनारा पूरी तरह कमजोर हो चुका है। यही रास्ता बच्चों और ग्रामीणों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार सरपंच से सड़क, नाली और जल निकासी की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर मरम्मत कराने की मांग की है।