Movie prime

टूटी सड़क और छिपे मोड़, बसाड़-नेपानगर रोड पर हर पल दुर्घटना का डर

 

Burhanpur News: बसाड़ से नेपानगर को जोड़ने वाला सीसी रोड खराब हालत में पहुंच चुका है। सीमेंट और गिट्टी निकल जाने से सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है। साथ ही मोड़ों पर उगी झाड़ियां और पेड़ों की शाखाएं रास्ता ढंक देती हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीसी रोड करीब 10 साल पहले बना था। लेकिन बीते एक साल से इसमें लगातार गड्ढे बनते जा रहे हैं। खासकर अंधे मोड़ों पर झाड़ियों की वजह से रास्ता साफ नहीं दिखता, जिससे वाहन चालक रोजाना जोखिम उठा रहे हैं।

लोगों ने यह भी बताया कि बारिश के दौरान स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देंगे और हादसों की आशंका बढ़ जाएगी। इससे वाहन टूट सकते हैं और मरम्मत में ज्यादा खर्च होगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हो चुके हैं।लोगों ने जल्द से जल्द रोड की मरम्मत और झाड़ियों की सफाई की मांग की है, लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।