गांव में लटक रहा टूटा खंभा, हादसे की आशंका बढ़ी
Shivpuri News: बांसाहेड़ा खुर्द गांव में 11 केवी का एक खंभा पिछले कई दिनों से टूटा हुआ है, जो केवल तारों के सहारे टिका है। यह बिजली पोल आबादी क्षेत्र की लाइन से जुड़ा है और इसके ठीक नीचे गांव की नदी बह रही है।
अगर यह खंभा गिरता है, तो बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह खंभा सरारी खोह और झींकनी गली के पास है, जहां से ग्रामीणों की रोजाना आवाजाही होती है।
बारिश के मौसम में इसकी स्थिति और भी खतरनाक हो गई है, क्योंकि तेज हवा और पानी से गिरने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बच्चे भी इस रास्ते से निकलते हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग तुरंत इस खंभे को बदले ताकि जानमाल की सुरक्षा हो सके। लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते सभी दहशत में हैं।