टूटे डिवाइडर और बंद लाइटें बनीं हादसों की वजह, जिम्मेदार बेपरवाह
Damoh News: दमोह के मारुताल बायपास से जबलपुर नाका, किल्लाई नाका और तीन गुल्ली के बीच सड़क पर बने डिवाइडर जर्जर हालत में हैं। कई जगहों पर डिवाइडर पूरी तरह टूट चुके हैं और उनकी ईंटें सड़क पर बिखरी हुई हैं। कुछ हिस्सों में लोहे की सरिया भी बाहर निकल आई है, जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। खासकर तीन गुल्ली से लेकर पीजी कॉलेज के सामने तक डिवाइडर टूटकर पूरी तरह गिर चुका है।
रात के समय स्ट्रीट लाइटें बंद रहने के कारण वाहन चालकों को डिवाइडर नजर नहीं आता, जिससे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में तीन गुल्ली निवासी नितिन अग्रवाल की कार रात में डिवाइडर न दिखने के कारण उससे टकरा गई, जिससे कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन चलते हैं, लेकिन मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं है।
यह मार्ग एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधीन आता है, बावजूद इसके जिम्मेदार विभागों द्वारा डिवाइडर की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द डिवाइडर की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों को चालू किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके।