Movie prime

एक माह से टूटी पुलिया से बढ़ा हादसे का खतरा

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा से घुवारा रोड पर स्थित राजापुर के पास की पुलिया पिछले एक महीने से टूटी पड़ी है। भारी बारिश के चलते यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। साथ ही यहां कोई चेतावनी बोर्ड या संकेत भी नहीं लगाए गए हैं।

दिन में लोग किसी तरह इसे देख कर बच जाते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में यह जगह बहुत खतरनाक हो जाती है। यहां से रोजाना कई वाहन गुजरते हैं, जिसमें स्कूल वाहन, एंबुलेंस और आम लोग शामिल हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इसी मार्ग से प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी आते-जाते हैं, लेकिन अब तक किसी ने इसे ठीक कराने की कोशिश नहीं की। लोगों का कहना है कि अगर जल्द काम नहीं हुआ तो यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।